खाने-पीने की ये 5 चीजें कभी नहीं होतीं एक्‍सपायर...मन में हैं कोई वहम तो निकाल दीजिए

Suchita Mishra

Feb 13,2024

जब भी आप कोई खाने की चीज खरीदते हैं तो उसमें एक बार एक्‍सपायरी डेट जरूर देखते होंगे.

इसकी वजह है कि हर चीज एक निश्चित समय के बाद खराब हो जाती है. 

लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनकी कोई एक्‍सपायरी नहीं होती है. आगे की स्‍लाइड्स में जानिए इनके बारे में.

सफेद चावल जितना पुराना होता है, उतना अच्‍छा होता है. ये जल्‍दी खराब नहीं होता. लेकिन इसे नमी से दूर रखना जरूरी है.

नमक को अगर आप एयर टाइट बॉक्‍स में अच्‍छे से स्‍टोर करके रखें तो इसका इस्‍तेमाल लंबे समय तक कर सकते हैं.

फूलों के रस से बनने वाला असली शहद जिस मधुमक्खियां तैयार करती हैं, वो कभी खराब नहीं होता.

चीनी को भी खराब न होने वाली चीजों में शामिल किया जाता है. लेकिन इसे भी नमी से दूर रखना जरूरी है.

सिरका अचार आदि तमाम चीजों में प्रिजर्वेशन का काम करता है. किसी भी तरह का सिरका हो, वो जल्‍दी खराब नहीं होता.