रोज खाए जाने वाले 12 फलों को English में क्या कहते हैं?

Yogita Ladha

Jan 17,2024

सेब को Apple कहते हैं, ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप इन 12 फलों का इंग्लिश में नाम जानते हैं?

1. Chiku In English

चीकू को इंग्लिश में Sapodilla कहते हैं.

2. kharbuja In English

खरबूजा तो आपने जरूर खाया होगा. इसे Muskmelon कहा जाता है.

3. Mosambi In English

मौसंबी को Sweet lemon कहा जाता है. इसका जूस भी पीते हैं.

4. Makhanphal In English

Avocado को माखनफल कहा जाता है. हालांकि, कई लोग इस फ्रूट को एवाकाडो के नाम से ही जानते हैं.

5. Anjeer In English

सेहत के लिए अंजीर बहुत शानदार होता है. इसे इंग्लिश में Fig कहते हैं.

6. Jamun In English

जामुन का खट्टा-मीठा स्वाद होता है. इसे इंग्लिश में Black Berry कहते हैं.

7. Krishna Phal In English

कृष्णा फल को इंग्लिश में Passion Fruit कहा जाता है.

8. Neelbadri In English

नीलबदरी को Blueberry कहते है. ये फ्लेवर के लिए इस्तेमाल होता है.

9. Amla In English

आंवला शरीर के लिए अच्छा होता है. इसे Gooseberry कहते हैं.

10. Seetaphal In English

ये Custard Apple होता हैं. माना जाता है सीता जी ने वनवास के दैरान श्री राम को ये फल खिलाया था.

11. Khajoor In English

खजूर को इंग्लिश में Dates कहते हैं. ये फ्रूट और ड्राई फ्रूट दोनों है.

12. Singhara In English

पानी में पैदा होने की वजह से सिंघाड़ा को Water Chestnut कहते हैं.