100% पढ़े-लिखे हैं इन 10 देश के लोग,कोई नहीं है अनपढ़

1 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 01,2024

एंडोरा में 100% पढ़े-लिखे लोग हैं,यहां कोई अनपढ़ नहीं है.

फिनलैंड भी पढ़ाई लिखाई के मामले में अव्वल माना जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

'लिकटेंस्टाइन' में 100 फीसदी लोग पूरी तरह से पढ़े-लिखे हैं.

'लग्जमबर्ग' में डच एजुकेशन सिस्टम को फॉलो किया जाता है.

'नॉर्थ कोरिया' भी देश की साक्षरता के मामले में 100% है.

'लबरेज नॉर्वे' में एजुकेशन के लिए सफल शिक्षा प्रणाली विकसित है.

'उज्जेकिस्तान' में लोग पढ़ाई को पूरी तरह से तवज्जो देने में आगे हैं.

'लाल्विया' देश में 99.89% आबादी पढ़ी-लिखी है.

'एस्टोनिया' की बात करें तो यहां साक्षरता का दर 99.82% है.

'लिथुआनिया' 99.82% लोग शिक्षित पाए जाते हैं.