जन्नत से नजारों के लिए बेस्ट हैं ये ऑफबीट हिल स्टेशन

18 June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 18,2024

वीकेंड में घूमने के  लिए अच्छे हिल स्टेशन की तलाश में सभी रहते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन इस वीकेंड आप कुछ ऑफबीट प्लेस तो चुनें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जी हां ये ऑफबीट प्लेस आपको जन्नत सा नजारा दिखाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कसौली में सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा कभी मिस नहीं करना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बारोग में स्थित चूर चांदनी पीक के नजारे आपका दिल जीत लेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

परवाणू में आप ट्रेकिंग का भी उठा सकते हैं खूब लुफ्त.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सोघी एक खूबसूरत और झरनों से भरा हिल स्टेशन है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मोरनी चंडीगढ़ के पड़ोस में बसा बहुत सुंदर सा हिल स्टेशन है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जॉर्ज एवरेस्ट की पीक की चोटी के नजारे जन्नत के दर्शन करवाएंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.