समर वेकेशन के लिए बेस्ट है डलहौजी, कम पैसों में ट्रैवलिंग का प्लान जानें

11 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 11,2024

हिमाचल प्रदेश का डलहौजी वेकेशन के लिए बेस्ट है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यहां कम पैसों में आप आसानी से सुखद पल जी सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो जानेंगे कैसे 5 से 6 हजार में डलहौजी को घूमें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दिल्ली से डलहौजी के लिए स्लीपर क्लास में टिकट लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसका किराया 400- 500 में ही बन जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आप पठानकोट पहुंचकर 200 से 300 रुपए किराए की बस लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गेस्ट हाउस में 400 से ₹500 में आसानी से कमरा मिल सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

खर्चा कम हो इसके लिए इलाके में होटल या गेस्ट हाउस लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आप स्कूटी रेंट पर लेकर कम पैसे में घूमें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मॉल रोड से खजियार, कालाटॉप, चमेरा लेक रॉक गार्डन जैसी खूबसूरत जगह घूमें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसमें खर्चा सिर्फ 1000 से 1500 बीच होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

खाने के लिए स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.