जेब में रखें 10 हजार रुपये और घूम आएं ये प्लेस

Aishwarya Awasthi

Jul 16,2024

अक्सर लगता है कि 10,000 रुपये में कहां ही घूम सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन देश में कई ऐसी जगह हैं जहां 10,000 में ट्रेवल कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जी हां हम ऐसे ही कुछ प्लेस के बारे में जानेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तवांग को सही प्लानिंग से कम पैसों में आसानी से घूम सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ट्रेन से कौसानी जाकर एक दिन का खर्चा 1500 के आसपास आएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हेमिस की  सादगी को देखते हुए यहां का खाना और रहना सस्ता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुल्लू में एक दिन का खर्चा करीब 5000 रुपए रहने वाला है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कम पैसों में घूमने के लिए गोवा को भी चुना जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जैसलमेर में एक दिन का खर्चा  ₹5500 जितना कम होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वर्कला में रहने के सस्ते विकल्प भी मौजूद हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.