विदेश जाएंगे भूल, जब घूमेंगे भारत के ये 5 प्लेस

28 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 28,2024

विदेश के लुभावने नजारे देखने विदेश जाते हैं लोग.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लोग प्राकृतिक सुंदरता, साफ समुद्र आदि को देखने विदेश जाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन देश के 5 प्लेस ऐसे हैं जिनको देख विदेश भूल जाएंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कर्नाटक के कूर्ग हिल्स स्टेशन को स्कॉटलैंड के नाम से जानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आलाप्पुड़ा के नजारे आपको वेनिस का अहसास करवाएंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लक्षद्वीप की ब्यूटी मालदीव से कई गुना ज्यादा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

घूमने के लिए थाईलैंड जैसे खास हैं अंडमान और निकोबार द्वीप .

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

खज्जियार को भारत का मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के प्लेस टक्कर देते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.