2024 Bucket List: क्या आपने घूमे हैं भारत के ये 10 खूबसूरत ठिकाने? प्लान करें ट्रिप

Kajal Jain

Jan 25,2024

अगर आप भी घूमने-फिरने के बड़े शौकीन है तो लाइफटाइम में एक बार दुनियाभर में फेमस भारत की ये 10 खूबसूरत डेस्टिनेशन जरूर एक्सप्लोर करें

Munnar, Kerala

अगर आप भी घूमने-फिरने के बड़े शौकीन है तो लाइफटाइम में एक बार दुनियाभर में फेमस भारत की ये 10 खूबसूरत डेस्टिनेशन जरूर एक्सप्लोर करें

Majuli, Assam

असम के माजुली को फ्रेशवाटर आइलैंड कहते हैं जो ब्रह्मपुत्र नदी के साफ पानी के बीचोंबीच मौजूद है

Kudremukh, Karnataka

कर्नाटक के पश्चिमी घाट के सबसे ऊंचा स्पॉट है कुद्रेमुख, जो हरियाली से लबरेज और बादलों से घिरा हुआ है

Cherrapunji, Meghalaya

दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक है मेघालय का चेरापूंजी जहां चारों तरह हरियाली और मौसम सुहावना रहता है

Ladakh

जम्मू-कश्मीर के निकट भारत का सबसे बंजर और सर्द इलाका. यहां की बैरन घाटियां बाइकर्स और ट्रेवलर्स को खूब लुभाती हैं

Havelock Island, Andaman & Nicobar Island

अंडमान-निकोबार के हैवलॉक आइलैंड का राधानगर बीच दुनिया के खूबसूरत बीच साइड में से एक है. यहां से पानी का साफ नीला रंग देखा जा सकता है

Palolem, Goa

देश के सबसे खूबसूरत बीच में से एक है गोवा का पलोलेम बीच जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग घूमने आते हैं

Minicoy, Lakshadweep

लक्षद्वीप को दूसरा सबसे बड़ा आईलैंड है मिनिकॉय, जो चारों तरह हरियाली से भरा है. यहां से समुद्र का साफ पानी इकट्ठा होता है और सरसराती हवा सुकून का अनुभव कराती है 

Darjeeling

पश्चिम बंगाल का दार्जीलिंग दुनिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जिसे एक्सप्लोर करने के लिए टॉय ट्रेन भी चलाई जाती है