रेड लाइट पर रुके हैं फिर भी कट जाएगा Traffic Challan! लेकिन क्यों

Aishwarya Awasthi

Dec 01,2024

अक्सर हमको लगता है रेट लाइट पर खड़े होने पर चालान नहीं कटता है.

लेकिन आपका चालान कट सकता है क्योंकि इसके भी कुछ रूल्स हैं.

जेब्रा क्रॉसिंग इसका एक कारण हो सकता है.

सड़क पर सफेद लाइनों से बनी जगह को जेब्रा क्रॉसिंग कहा जाता है.

अगर गाड़ी का टायर भी जेब्रा क्रॉसिंग को छू रहा है तो ये रूल ब्रेक में आएगा.

सड़क पर लगे कैमरे आपको नियम तोड़ने पर चालान कटेंगे.

पहली बार गलती करने पर 500 रुपये का चालान कटेगा.

दोबारा गलती करने पर चालान 1500 रुपये हो सकता है.

रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने से चालान कटने की संभावना रहती है.

ऐसे में रेड लाइट होते ही गाड़ी को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले रोकें.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: धांसू है SIP का ये फार्मूला, इन्वेस्टमेंट प्लान समझ लिया तो बरसेंगे पैसे!