Tractor Tips:सर्दी में फट से ट्रैक्टर होगा स्टार्ट? फॉलो करें ये टिप्स!

Aishwarya Awasthi

Dec 18,2024

सर्दियों में ट्रैक्टर स्टार्ट होने में देरी होने के कई कारण होते हैं.

ठंड में डीजल गाढ़ा होने से ट्रैक्टर स्टार्ट होने में दिक्कत होती है.

रात में ट्रैक्टर को गैरेज या छप्पर के नीचे ही खड़ा करें.

बैटरी की स्थिति पर ध्यान दें, क्योंकि ठंड में इसका चार्ज फ्लू धीमा हो जाता है.

बैटरी को चार्जिंग पर लगाएं ताकि अल्टीनेटर को पूरा पावर मिल सके.

बैटरी निकालकर घर के अंदर रखें जहां तापमान थोड़ा गर्म हो.

पुली-रस्सी का उपयोग करें अगर बैटरी चार्जिंग संभव न हो.

अगर ज्यादा ठंड है तो स्टार्ट के लिए रेडिएटर में गर्म पानी डालें.

ट्रैक्टर स्टार्ट करने के लिए अल्टीनेटर पर ज्यादा लोड न डालें.

डेली मेंटेनेंस पर ध्यान दें, ताकि ठंड में ट्रैक्टर चालू करने में परेशानी न हो.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Private Bank FD: ₹5000 से निवेश शुरू,पाएं 8.55% तक का ब्याज!