Top SIP Return :₹1000 की SIP से मिलेंगे 2 करोड़...

Aishwarya Awasthi

Nov 05,2024

HDFC म्यूचुअल फंड का फ्लेक्सी कैप फंड लोगों को बेनेफिट्स देता है.

इसमें हर महीने ₹1000 की SIP से निवेश शुरूआत कर सकते हैं.

₹1000 की SIP सेकरीब 2 करोड़ रुपये का फंड बनेगा.

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर यह स्कीम 195 गुना रिटर्न दे चुकी है.

इसमें वन टाइम निवेश पर 19.38% वार्षिक रिटर्न मिला है.

जिससे ₹25,000 की रकम 49 लाख रुपये से अधिक हुई.

इस फंड का लॉन्च के बाद से कुल रिटर्न 19.17% है.

फंड का कुल एयूएम ₹66,225 करोड़ है और इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.43% है.

यानी कम से कम ₹100 और SIP में ₹100 से निवेश शुरू किया जा सकता है.

इसके पोर्टफोलियो में ICICI बैंक, HDFC बैंक, Axis बैंक, Cipla, HCL टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक्स शामिल हैं.

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, बस नवंबर में करें ये काम