सर्दियों में EV बैटरी की परफॉर्मेंस पर खास ध्यान देना जरूरी है.
EV को गैराज या बंद स्थान में पार्क करें, ताकि ठंड से बचाव हो.
ठंडे मौसम में बैटरी की केमिकल और फिजिकल प्रक्रियाएं धीमी होती हैं.
प्री-कंडीशनिंग फीचर का यूज करने से बैटरी का तापमान अच्छा रहेगा.
बैटरी ब्लैंकेट या हीटर आदि से बैटरी को ठंड से बचा सकते हैं.
चार्जिंग के लिए हमेशा गर्म प्लेस चुनें और SOC स्तर 20% से ऊपर रखें.
बैटरी हेल्थ की जांच करें, किसी भी समस्या पर तुरंत एक्शन लें.
बैटरी की रेंज को बढ़ाने के लिए प्री-कंडीशनिंग का सही यूज करें.
ठंड के कारण बैटरी डिस्चार्ज तेज हो सकती है, चार्जिंग स्तर सामान्य से ज्यादा रखें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!