TAX बेनिफिट के साथ बंपर रिटर्न

5 बैकों की FD में रख दें पैसा!

Kajal Jain

Jan 30,2024

आज के वक्त में हर कोई अपनी इनकम और बचत पर टैक्स बचाने के तरीके खोज रहा 

ऐसे में आप चाहें तो इन 5 बैकों की टैक्स सेविंग एफडी स्कीम में पैसा लगा सकते हैं

DCB Bank

5 साल की टैक्स सेविंग FD पर डीसीबी बैंक के आम ग्राहकों को 7.40% ब्याज, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.90% ब्याज रिटर्न दिया जा रहा है

Indusind Bank

ये बैंक अपनी टैक्स बचत एफडी स्कीम पर साधारण ग्राहकों को 7.25% ब्याज देता है, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.75% दर से फायदा मिलता है

Yes Bank

यस बैंक अपने आम ग्राहकों को टैक्स बचत FD स्कीम पर 7.25% की दर से, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 8% तक ब्याज रिटर्न दिया जाता है

5 साल की टैक्स सेविंग FD पर एक्सिस बैंक के आम ग्राहकों को 7% ब्याज, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.75% ब्याज ऑफर किया जा रहा है

Axis Bank

5 साल का लॉक इन पीरियड

टैक्स सेविंग FD स्कीम में अधिकतम 5 साल के लॉक इन पीरियड के लिए 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं

टैक्स छूट का फायदा

वैसे तो FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल इनकम है? लेकिन आप 80सी के तहत 1.5 लाख तक टैक्स डिडक्शन का दावा कर सकते हैं

चुनें पुराना टैक्स रिजीम

इनकम टैक्स रिटर्न ITR फाइल करते वक्त पुराने टैक्स रिजीम का ऑप्शन चुनना होगा, क्योंकि नए नियम से कोई टैक्स छूट नहीं मिलेगी

Thanks For Reading!

Next: Tax बेनिफिट के साथ बंपर रिटर्न, 5 बैकों की FD में रख दें पैसा!