2024 की टॉप हिट फिल्में: बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई

Aishwarya Awasthi

Dec 17,2024

2024 में कई फिल्मों ने लागत से कई गुना ज्यादा की कमाई कर धमाल मचाया.

पुष्पा 2: द रूल करीब 900 करोड़ की कमाई, 550 करोड़ का बजट.(अभी इसकी कमाई जारी है खबर लिखने तक)

कल्कि 2898 AD प्रभास की इस फिल्म का बजट 550 करोड़ था, कमाई 1000 करोड़ के करीब हुई.

स्त्री 2 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ा.

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 350 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 460 करोड़ की कमाई की.

भूल भुलैया 3   150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ की कमाई की.

देवरा पार्ट-1 जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने 250 करोड़ के बजट में 443 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की.

सिंघम अगेन अजय देवगन की ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी और 378 करोड़ कमाए.

फाइटर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 225 करोड़ के बजट में 355 करोड़ कमाए.

अमरन   100 करोड़ के बजट में बनी साउथ की इस फिल्म ने 330 करोड़ की कमाई की.

हनुमैन 40 करोड़ के छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने 296 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: FD Rates: 180 दिन की FD पर 7.25% रिटर्न,फायदे का है मौका