दिवाली से पहले कर लें ये बिजनेस, बरसेगा धन!

Aishwarya Awasthi

Oct 08,2024

दिवाली पर मोमबत्ती की डिमांड तेजी से बढ़ती है. 

मोमबत्ती का बिजनेस कम पैसों में शुरू किया जा सकता है.

घर के एक कमरे से मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया जा सकता है.

10,000 से 15,000 रुपये में मोमबत्ती बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

मार्केट में कम दाम में इसके सांचे मिल जाते हैं.

मोम, धागा, रंग और ईथर का तेल मोमबत्ती बनाने के मुख्य मटेरियल हैं.

बिजनेस बढ़ने पर ऑटोमैटिक मशीन से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है.

मशीन की कीमत 35,000 रुपये से शुरू होती है.

सरकार से मुद्रा लोन लेकर बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

ऑनलाइन और दुकानों में जाकर मोमबत्ती बेची जा सकती है.

शुरुआत में महीने में 20,000 रुपये की कमाई संभव है.

दिवाली तक आपकी कमाई 40,000 तक हो सकती है.

Thanks For Reading!

Next: 6 साल में डबल और 10 साल में ट्रिपल करें पैसा,मनी मेकिंग है ये रूल