कितने रुपये में भक्त खरीदते हैं तिरुपति का लड्डू?

Aishwarya Awasthi

Sep 21,2024

तिरुपति बालाजी में मिलने वाले लड्डू का खास महत्व है.

यहां हर दिन 3 लाख से अधिक लड्डू बनते हैं.

लड्डू बनाने में लगभग 10,000 किलो घी का उपयोग होता है.

200 से ज्यादा ब्राह्मण मिलकर लड्डू तैयार करते हैं.

175 ग्राम का लड्डू 75 रुपये में बिकता है.

भक्तों को 40 ग्राम का लड्डू मुफ्त दिया जाता है.

750 ग्राम वजन वाले ब लड्डू की कीमत 200 रुपये प्रति लड्डू होती है.

तिरुमाला देवस्थानम ने विशेष लड्डू तैयार किए जाते हैं जो 15 दिनों तक फ्रेश रहते हैं.

दर्शन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू मिलता है.

तिरुपति में लड्डू की मांग हमेशा बनी रहती है.

Thanks For Reading!

Next: कम सैलरी में भी पैसों की No Tension,जानें करोड़पति बनने का फॉर्मूला!