अप्रैल में सूखी तुलसी को हरा करने के टिप्स
Aishwarya Awasthi
Apr 02,2024
अप्रैल का महीना तुलसी के पौधे के लिए खास मानते हैं.
तुलसी के पौधे को इस महीने में केयर चाहिए होती है.
कुछ टिप्स से अप्रैल में सूखी तुलसी को हरा कर सकते हैं.
तुलसी के पौधे की सभी सूखी पत्ती पहले हटा दें.
तुलसी की पुरानी पत्तियों को स्प्रे की मदद से साफ करें.
सुबह की उगती धूप कम से कम एक घंटे पौधे को दें.
पौधे की जड़ों में नमक डालें इससे पौधा हरा होगा.
तुलसी की मिट्टी और गमले को चेंज कर सकते हैं.
इस मौसम में थोड़ा-थोड़ा सुबह शाम पानी देना चाहिए.
अप्रैल में तुलसी की जड़ में हल्दी और जैविक खाद डालें.
Thanks For Reading!
Next: वो 5 स्टेट जो उगाते हैं 70% बैंगन…देखें लिस्ट
और खबरें देखें