हैकर्स से बचाएगा Facebook का ये सीक्रेट फीचर...
Aishwarya Awasthi
Mar 25,2024
फेसबुक पर अक्सर हैकर्स की बुरी नजर होती है.
हैकर्स से बचाने के लिए FB में ही छिपे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का यूज करें.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को आप ऑन कर सकते हैं.
ये फीचर अकाउंट की सिक्योरिटी में एक एक्स्ट्रा लेयर का काम करता है.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक सिक्योरिटी फीचर है.
ये अकाउंट में किसी अनजान व्यक्ति को एक्सेस करने से रोकता है.
इसके ऐनेबल होने पर बस पासवर्ड डालने से ही अकाउंट ओपन नहीं होगा.
यानी बिना पासवर्ड के कोई भी अकाउंट नहीं खोल सकता है.
अगर कोड के जरिए पासवर्ड डालने पर भी अकाउंट नहीं खुलेगा.
इसको ऑन करने के लिए फेसबुक अकाउंट में लॉग-इन करें
Thanks For Reading!
Next: ये हैं टैक्स बचाने के बेस्ट ये 5 ऑप्शन,जानें
और खबरें देखें