बंधन बैंक धन समृद्धि एफडी स्कीम लोगों को फायदा दे रही है.
बंधन बैंक की धन समृद्धि फिक्स्ड डिपॉजिट को स्पेशल स्कीम मानते हैं.
ग्राहक 6 महीने से लेकर 10 साल तक का टेन्योर चुन सकते हैं.
इस स्कीम में न्यूनतम ₹5000 से एफडी शुरू की जा सकती है.
ग्राहक सिंगल या जॉइंट अकाउंट के ऑप्शन के साथ एफडी करवा सकते हैं.
स्कीम के तहत ग्राहकों को लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
इस स्कीम में नॉमिनेशन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.
ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग या बैंक शाखा के माध्यम से इसका लाभ ले सकते हैं.
सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 4.50% से 8.05% तक है.
वरिष्ठ नागरिकों को 5.25% से अधिकतम 8.55% ब्याज मिलता है
शॉर्ट टेन्योर ब्याज: 7-14 दिन: 3% 15-30 दिन: 3% 31 दिन-2 महीने: 3.50%.
मीडियम टेन्योर ब्याज: 2-3 महीने: 4.50% 6 महीने-1 साल: 8.05% .
लॉन्ग टेन्योर ब्याज: 1-2 साल: 8% 2-3 साल: 7.25% 5-10 साल: 5.85%.
वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य से 0.50% अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!