क्या है दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा रूट,केवल 4 स्टेशन पर दौड़ती है ट्रेन

Aishwarya Awasthi

Apr 13,2024

दिल्ली को हर कोने से जोड़ती है दिल्ली की मेट्रो.

 दिल्ली मेट्रो आज लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है.

क्या आप DMRC के सबसे छोटे रूट के बारे में जानते हैं.

जी हां मेट्रो की एक लाइन है जिसमें महज 4 स्टेशन हैं.

दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा रूट ग्रे लाइन है.

ग्रे लाइन की कुल लंबाई 5.19 किलोमीटर तक है.

ये द्वारका से धंसा बस स्टैंड के बीच ही बस चलती है.

द्वारका,नंगली,नजफगढ़,ढांसा बस स्टैंड पर चलती है ये मेट्रो.

2019 में लोकार्पण हुआ था लेकिन कोविड आने के कारण सितंबर, 2021 में 4 स्टेशन के साथ खोला गया था.

Thanks For Reading!

Next: हर कार के बहुत जरूरी हैं ये गैजेट्स, देखें लिस्ट