त्योहारी सीजन पर बरसेगा पैसा,₹4.25 लाख करोड़ का होगा बिजनेस!

Aishwarya Awasthi

Oct 14,2024

इस साल त्योहारी सीजन में मार्केट में ₹4.25 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल ₹75,000 करोड़ से अधिक कारोबार हो सकता है.

त्योहारी सीजन के दौरान करीब 70 करोड़ ग्राहक बाजारों में खरीदारी करेंगे.

रक्षा बंधन से दिवाली तक चलने वाला सीजन व्यापारियों के लिए पैसा बनाने वाला है.

डिमांड में रहने वाले उत्पादों में गिफ्ट, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक्स, और आभूषण शामिल हैं.

सेवा क्षेत्र जैसे होटल, रेस्टोरेंट और इवेंट मैनेजमेंट में भी व्यापारिक उछाल की संभावना है.

13% कारोबार खाद्य और किराना क्षेत्र से, 9% आभूषणों से, और 12% कपड़ों से होने की उम्मीद है.

दिवाली सीजन में चीनी उत्पादों की मांग घट गई है, और व्यापारी चीनी सामान का आयात नहीं कर रहे.

'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत स्थानीय निर्माताओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.

इस साल प्रमुख त्योहारों में अहोई अष्टमी, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, और भाई दूज शामिल हैं.

पैकेजिंग उद्योग भी इस सीजन में अच्छा व्यापार करने की उम्मीद कर रहा है.

This festive season in India is expected to generat business of around 425 lakh crore

Thanks For Reading!

Next: SIP में निवेश का सही तरीका, 7-5-3-1 रूल से मिलेगा बंपर रिटर्न?