त्योहारी सीजन में कारों की रिकॉर्ड बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है.
डीलरों ने खरीदारों के लिए विभिन्न छूट और ऑफर्स तैयार किए हैं.
बैंकों ने भी ऑटो लोन पर खास रियायतें दी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, डीलरों के पास 7.9 लाख वाहनों का स्टॉक है.
ऑटो लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर की जांच जरूरी है.
क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए, पर कुछ बैंक कम स्कोर पर भी लोन देते हैं.
कई बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना फायदेमंद रहेगा.
बैंक दो तरह की ब्याज दरें देते हैं: फिक्स्ड और फ्लोटिंग.
फिक्स्ड दर पर ईएमआई स्थिर रहती है, जबकि फ्लोटिंग में ईएमआई बदलती रहती है.
लोन लेते समय सर्विस टैक्स के बारे में पूछना न भूलें.
कुछ बैंकों की ब्याज दरें हैं: केनरा बैंक 8.70%, SBI 9.05%, और HDFC 9.40%.
कम ब्याज दर वाले बैंक से लोन लेकर आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं.
Thanks For Reading!