इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, और स्पार्क प्लग को समय पर बदलें.
कंपनी द्वारा सुझाए गए टायर प्रेशर का पालन करें.
अचानक ब्रेक ना लगाएं वरना बाइक का माइलेज कम होगा.
जहां तक हो बहुत कम या ज्यादा आरपीएम पर गाड़ी न चलाएं.
समय पर खराब स्पार्क प्लग को बदलें.
खराब क्वालिटी का फ्यूल भी माइलेज घटा सकता है.
बाइक पर अधिक वजन डालने से माइलेज घटती है.
धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं, इससे प्यूल की खपत घटेगी.
ज्यादा गर्म इंजन से भी माइलेज पर बुरा असर होता है.
टाइम पर सर्विस करवाकर भी आप माइलेज बढ़ा सकते हैं.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!