दुनिया का सबसे छोटा फोन:सिक्के से हल्का,फीचर्स में हैवी

Aishwarya Awasthi

Sep 17,2024

दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन Zanco Tiny T1 है. 

Zanco Tiny T1 वैसे iPhone से 4 गुना छोटा है.

यह फोन केवल 46.7x21x12mm का है और इसका वजन मात्र 13 ग्राम है.

Zanco Tiny T1 की डिस्प्ले केवल 0.49 इंच की OLED स्क्रीन है.

इसमें 32 * 64 पिक्सेल की स्क्रीन और अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड है.

Zanco Tiny T1 में 32 MB RAM और 32 MB इंटरनल स्टोरेज व 200mAh बैटरी है.

फोन 2G, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है.

फोनबुक में 300 कॉन्टैक्ट्स और कॉल लॉग में 50 एसएमएस स्टोर किए जा सकते हैं.

Zanco Tiny T1 की कीमत 30 यूरो है और यह भारत में भी उपलब्ध है.

सबसे छोटे फोन में 0.66 इंच की डिस्प्ले और डुअल सिम कार्ड स्लॉट है.

सबसे छोटे फोन का फायदा यह है कि इसमें रेडिएशन बहुत कम होता है.