क्या हर वक्त खुली रखते हैं WhatsApp की ये सेटिंग, कर दे बंद कभी नहीं होगा Storage फुल

Mohini Bhadoria

Mar 18,2024

WhatsApp में एक ऐसा फीचर है, जो धीरे-धीरे फोन की स्टोरेज खत्म कर रहा है?.

इस फीचर का नाम Media Visibility है, ये आपके फोन की स्टोरेज खा रहा है.

क्या है फीचर का नाम?

ये ऑप्शन बाय डिफॉल्ट ऑन रहता है, जिस वजह से WhatsApp में आने वाले फोटोज-वीडियोज गैलरी में सेव हो जाते हैं.

कैसे भर रही है फोन की स्टोरेज?

आप अगर चाहते हैं आपके फोन की स्टोरेज फुल न हो, तो आप इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं.

कैसे बचाएं फोन की स्टोरेज?

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें, राइट साइड दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें. वहां सेटिंग्स में जाकर Media Visibility के ऑप्शन को बंद कर दें.

स्टेप 1

आप किसी एक चैट के लिए भी Media Visibility ऑप्शन को भी बंद कर सकते हैं, जानिए कैसे?.

स्टेप 2

सबसे पहले चैट को ओपन करें, राइट साइड 3 डॉट्स पर क्लिक करें. View Contacts में जाकर Media Visibility को बंद कर दें.

ऐसे बंद करें सेटिंग

WhatsApp पर जल्द ही यूजर्स 3 मैसेज को पिन कर पाएंगे. वहीं किसी भी नंबर को सेव किए बिना उसे सर्च करके मैसेज कर सकते हैं. 

आ रहे हैं ये फीचर्स

चैट्स को लॉक करने के साथ-साथ अब यूजर्स Locked Folders को भी हाइड कर सकेंगे.