धमाकेदार है iPhone यूजर्स के लिए ये फीचर,फट से जानें

Aishwarya Awasthi

Jul 13,2024

आईफोन का यूज देशभर में तेजी से बढ़ता जा रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आईफोन को इसके फीचर्स सबसे ज्यादा खास बनाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर आपके पास भी आईफोन है तो एक खास फीचर है जो जरूर जानें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दरअसल, आईफोन में नेमड्रॉप नाम का फीचर मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस फीचर की मदद से दो आईफोन में आसानी से फोन नंबर्स को शेयर कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यह फीचर आईओएस 17 का हिस्सा होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसमें दो आईफोन के बीच फोन नंबर शेयर करना आसान होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यूज करने के लिए फोन की डिस्प्ले को कुछ देर के लिए होल्ड करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जब दोनों डिवाइस में वाइब्रेशन आ जाए तो फिर डिवाइस हो जाएगा कनेक्ट.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दोनों फोन की स्क्रीन होल्ड रखें फिर नेमड्रॉप फीचर आ जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फिर आप  आईफोन से कॉन्टैक्ट नंबरों को भेज सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.