सीक्रेट रहेंगी Phone में सेव फोटो-वीडियो, कैसे

10 July 2024

Aishwarya Awasthi

Jul 10,2024

फोन में मौजूद अपनी अपनी हर जानकारी लोग सुरक्षित रखना चाहते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लोग नहीं चाहते हैं कि फोटो और वीडियो फोन से किसी को दिखे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक तरीके से आपकी फोटो और वीडियो कोई नहीं देख पाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्मार्टफोन गैलरी ऐप में फोटो और वीडियो छिपाने का ऑप्शन होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फोन की गैलरी में जाएं और कोई फोटो या वीडियो चुनें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फिर फोन के हिसाब से तीन डॉट, मेनू आइकन या More ऑप्शन पर क्लिक करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यहां'Hide', 'Move to Secure Folder', या 'Private Album' जैसे ऑप्शन होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इनपर क्लिक करके  फोटो या वीडियो हाइड करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ  एप्स की मदद से भी आप फोटो को हाइड कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Vaults,सिक्योरिटी सूट जैसे एप भी आपकी करेंगे मदद.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.