Samsung Galaxy 24 Ultra के इंट्रस्टिंग AI फीचर्स, आपने किए ट्राई?

Mohini Bhadoria

Feb 05,2024

स्क्रॉल करते वक्त मान लो आपको ये ड्रेस पसंद आ गई. Home Button प्रेस करके इस पर सर्कल करो. नीचे आपको मल्टीपल सजेस्शंस दिख जाएंगे. कहां मिलेगी, कितने की है सब बता देगा.

फर्स्ट Circle to Search

माल लीजिए कॉल पर अगर सामने वाले की लैंग्वेज समझ नहीं आ रही तो AI की हेल्प से कॉल आपकी लैंग्वेज में ट्रांस्लेट हो जाएगी. और सामने वाले को उसकी लैंग्वेज में ही सुनाई देगा. यानी अगर आपको इंग्लिश नहीं आती और सामने वाले को हिंदी, तो आपको हिंदी में सुनाई देगा और सामने वाले को इंग्लिश.

सैकेंड LIVE AI Translation on call

अपनी फोटो या Object को अगर आपको एडजस्ट करना है तो AI की हेल्प से कहीं भी कर सकते हैं. अपनी टेढ़ी फोटो को सीधा कर सकते हो.

थर्ड फोटो बैकग्राउंड एडिट

चैटिंग करते टाइम आप अपनी राइटिंग स्टाइल चेंज कर सकते हो. Formal, Casual कुछ भी लिखो कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. ये आपकी Spelling और Grammer भी ठीक कर देगा.

फॉर्थ राइटिंग स्टाइल

सैमसंग के गैलेक्सी S24 Ultra को कंपनी ने 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. 256GB+12GB की कीमत ₹129999, 512GB+12GB की कीमत ₹139999 और 1TB+12GB की कीमत 159999.

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत

एंड्रॉयड 14 के साथ One UI 6.1 अपडेट. 6.8 इंच की Edge QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले, 1Hz–120Hz रिफ्रेश रेट है. 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस.

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

अल्ट्रा में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग, 5000mAh बैटरी, 45W की वायर चार्जिंग के साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी