स्कैम या मुसीबत का नहीं रहेगा डर,फोन में रखें ये 5 नंबर

Aishwarya Awasthi

Jul 20,2024

फोन से लोग स्कैम का शिकार बहुत होते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ तरीकों से स्कैम या दुर्घटनाओं आदि से बचा जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ नंबर्स ऐसे हैं तो आपको मुसीबत से बचा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो जानेंगे कौन से 5 नंबर हर किसी को फोन में रखना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो या फोन या सोशल मीडिया पर बुरा भला कहे तो1930 नंबर पर कॉल करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कोई व्यक्ति सड़क  दुर्घटना का शिकार हो जाए तो 1073 नंबर पर कॉल करके हेल्प लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कोई सामान खरीदने पर नकली आ जाए तो 1915 पर कॉल करके शिकायत करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कोई सरकारी अधिकारीसे रिश्वत मांगता है तो एंटी करप्शन ब्यूरो हेल्पलाइन नंबर 1064 पर कॉल करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर 14422 पर पर शिकायत कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.