बार-बार हैंग हो रहा फोन? तो ये Tips जरूर जान लें

Aishwarya Awasthi

Mar 24,2024

स्मार्टफोन चलाते समय अक्सर फोन हैंग हो जाता है.

लेकिन कभी सोचा है फोन क्यों हैंग होता है और कैसे इससे बचें

फोन के हैंग होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं

फोन की मेमोरी का फुल होने से ये हैंग होने लगता है.

जी हां कुछ ऐप्स में बग होने की वजह से भी फोन हैंग करता है.

सॉफ्टवेयर अपडेट समय पर ना करने से हैंग होने लगता है.

हार्डवेयर में समस्या होने पर फोन बार-बार हैंग करता है.

कैशे फाइल्स बढ़ने पर भी ये समस्या होती है.

ऐसे में सेटिंग्स में जाकर ऐप्लिकेशन पर जाकर  कैशे फाइल्स को क्लियर करें.

फोन हैंग होते हैं सबसे पहले ऐप्स को अपडेट करें.

हैंग होने से बचाने के लिए फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं.

फोन से बिना यूज वाली फोटो और वीडियो को डिलीट करें.