आपका Smartphone भी होता है Expire! ऐसे करें चेक कब तक चलेगा?

Shubham Shukla

Jan 18,2024

आपके मन में सवाल होगा की फोन तो कई साल तक चलता है तो फिर एक्सपायर कैसे हो सकता है.

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट उस पर निर्भर करती है कि आपके फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है.

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट मैन्युफैक्चरिंग डेट के हिसाब से सेट होती है. हर ब्रांड की अलग एक्सपायरी होती है.

Apple फोन को 4 से 8 साल तक चला सकते हैं. ये उसकी कंडीशन पर भी निर्भर करता है. 

सैमसंग फोन्स को 3 से 6 साल तक चला सकते हैं. वहीं गूगल के फोन को 3 से 5 साल तक.

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट एक टाइम ड्यूरेशन के लिए मिलता है.

कंपनियां 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती हैं, जो कि एक्सपायरी डेट होती है.

अपडेट ना मिलने की वजह से फोन पर कई फीचर्स देरी से आते हैं. 

फोन की एक्सपायरी डेट चेक करने के लिए endoflife.date वेबसाइट पर जाएं. 

वहां फोन के एक्टिव सपोर्ट और सिक्योरिटी अपडेट की जानकारी होती है. 

अगर आपको नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलता है तो आपका वॉट्सऐप भी बंद हो जाएगा.