Smartphone भी होता है Expire! मिनटों में करें चेक

Aishwarya Awasthi

Sep 14,2024

लोगो को लगता है फोन तो सालों चलता है फिर कैसे एक्सपायर हो सकता है.

असल में स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट सच में होती है.

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट मैन्युफैक्चरिंग डेट के हिसाब से सेट होती है.

बता दें कि हर ब्रांड की अलग एक्सपायरी होती है.

Apple फोन को 4 से 8 साल तक चला सकते हैं. 

सैमसंग फोन्स को 3 से 6 साल तक चला सकते हैं. 

गूगल के फोन को 3 से 5 साल तक चला सकते हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट एक टाइम ड्यूरेशन के लिए होता है.

फोन की 3 साल के लिए कंपनियां सिक्योरिटी अपडेट देती हैं.

ये सिक्योरिटी अपडेट ही एक्सपायरी डेट होती है.

आप फोन की एक्सपायरी डेट को endoflife.date वेबसाइट पर चेक करें.

यहां फोन के एक्टिव सपोर्ट और सिक्योरिटी अपडेट की मिलेगी जानकारी.