एसी बिल कैलकुलेशन: 1 घंटा AC चलाएंगे तो कितना दौड़ेगा मीटर?

Aishwarya Awasthi

Jul 21,2024

AC चलाने वाले बिजली के दौड़ते मीटर की टेंशन में रहते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यही कारण है कि लोग बार-बार एसी को चलाकर कर देते हैं बंद.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कभी सोचा है कि 1 घंटा एसी चलाने पर कितनी बिजली खर्च होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सबसे पहले देखें कि एयर कंडीशनर कितने वॉट की पावर कंज्यूम करता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एसी के वोल्जेट पर बिजली की खपत पूरी तरह निर्भर होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके साथ ही एसी की क्वालिटी भी बिजली खपत पर निर्भर करती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर 5 स्टार और इन्वर्टर AC तो ये कम इलेक्ट्रिसिटी खींचेगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

1 स्टार या 2 स्टार और नॉन-इन्वर्टर एयर कंडीशनर ज्यादा बिजली लेती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक 1.5 टन वाले 5 स्टार इन्वर्टर AC 1300 वॉट का है एक घंटे में कितनी बिजली लेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

1300 को 1000 से डिवाइड करना होगा,1.3, यानी  एसी एक घंटे में 1.3 यूनिट की खपत कर रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

1.3 को एक यूनिट बिजली के दाम (लगभग 8 रुपये) से गुणा करेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रिजल्ट होगा 1300/1000 = 1.3 1.3 x 8 = 10.4 रुपये.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यानी 5 स्टार इन्वर्टर AC एक घंटे में सिर्फ 10.4 रुपये की बिजली खपत करता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.