iPhone की फैक्टरी में क्यों  मैरिड वुमन की है No Entry...

26  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 26,2024

Apple के डिवाइस बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन एक कंपनी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ये उन कंपनियों में से एक है जो तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में स्थित है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस iPhone बनाने वाली फैक्ट्री में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी नहीं मिलती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन महिलाओं को शादीशुदा होने के कारण जॉब नहीं देती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

उनके अनुसार मैरिज महिलाएं फैमिली की जिम्मेदारियों में रहती हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साथ ही महिलाओं को सोने के गहने पहनने से उन्हें काम करने में दिक्कत होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

2023 में दो महिलाओं को शादीशुदा होने के कारण नौकरी नहीं मिली थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जबकि एक पूर्व मैनेजर का कहना है कि फॉक्सकॉन के सीनियर भी बोलते हैं कि मैरिड महिलाओं को नौकरी पर ना रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कंपनी के अनुसार मैरिड महिलाओं पर जिम्मेदारी ज्यादा होती है व बच्चे आदि भी होते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कंपनी के अनुसार गहनों से लग सकता है बिजली का झटका.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रॉयटर्स के अनुसार असल में ये भेदभाव 2023 और 2024 में भी होता रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब इस खबर पर सरकार ने लिया है संज्ञान.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सरकार मामले की जांच के साथ एप्पल और फॉक्सकॉन से सरकार मांग सकती है स्पष्टीकरण. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कंपनी से HR पॉलिसी संबंधी नियम और शर्तें स्पष्ट करने को कहेगी सरकार.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.