Tech Tips: बिना डेटा डिलीट किए कैसे बढ़ाएं फोन की स्टोरेज?

Aishwarya Awasthi

Nov 11,2024

स्टोरेज बढ़ाने के लिए बिना जरूरी एप्स हटाएं .

फोटो और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज (Google Photos, iCloud) पर शिफ्ट करें.

कैशे डेटा और ब्राउजर हिस्ट्री को समय-समय पर क्लीन करें.

एसडी कार्ड के यूज से फोन की इंटरनल स्टोरेज खाली करें.

कम रेजोल्यूशन पर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करें ताकि कम स्पेस लें.

फोन को समय-समय पर ऑप्टिमाइज करें और बैकग्राउंड एप्स बंद करें.

सॉफ्टवेयर अपडेट्स करते रहें ये स्टोरेज और परफॉर्मेंस सुधारते हैं.

गैर-जरूरी फाइल्स, डुप्लीकेट फोटो और पुरानी डाउनलोड्स को डिलीट करें.

फोन का बैकअप कंप्यूटर पर लेकर स्टोरेज खाली करें.

सोशल मीडिया एप्स पर ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला