इनकम टैक्स भरने वालों के लिए टैक्स फाइल करना टेंशन से भरा होता है.
टैक्स को बचाने के लिए लोग कई जुगाड़ भी लगाते हैं.
अब अगर आपको भी टैक्स बचाना है तो इन टिप्स को करें फॉलो.
सैलरी में HRA शामिल करवाने से टैक्स बचत होती है,ये बेसिक सैलरी का 40-50% हो सकता है.
ऑफिस-घर आने-जाने के कन्वेंस पर टैक्स सैलरी में दिखाकर बचाएं.
कर्मचारियों और उनके परिवार के मेडिकल खर्चों पर टैक्स बचाने का फायदा.
वाहन के मेंटेनेंस, ईंधन और ड्राइवर खर्च पर टैक्स फ्री लाभ है.
4 साल में 2 बार यात्रा खर्चों पर टैक्स बचाने का ऑप्शन है.
ऑफिस के लिए यूज किए गए मोबाइल और इंटरनेट बिल टैक्स फ्री है.
यूनिफॉर्म अलाउंस पर टैक्स नहीं लगता, इसे सैलरी में जोड़ें.
खाने-पीने के खर्च के लिए टैक्स फ्री फूड वाउचर या मील अलाउंस लेना ना भूलें.
बच्चों की पढ़ाई और हॉस्टल खर्च के लिए टैक्स फ्री अलाउंस मिलता है.
सैलरी प्लानिंग करते समय एचआर से अलाउंस शामिल करवाने की बात करें.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!