Tax सेविंग और शानदार रिटर्न,इस स्कीम में मिलेगा भरकर फायदा

Aishwarya Awasthi

Aug 25,2024

आज के समय में निवेश उतना ही जरूरी है जितना कमाई.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पहले लोग बैंक खातों में पैसे रखते थे या पोस्ट ऑफिस में निवेश करते थे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यही कारण है कि बैंक एफडी को सबसे सेफ निवेश का विकल्प मानते थे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन किसान विकास पत्र (KVP) सेफ निवेश के साथ बेस्ट रिटर्न देने का ऑप्शन है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

किसान विकास पत्र का ब्याज 7.5%, जो कई बैंकों की एफडी से अधिक है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

KVP की मैच्योरिटी होने पर 115 महीने लगते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि केवल 1000 रुपये है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसका 2 साल 6 महीने का लॉक-इन पीरियड होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टीडीएस नहीं कटता.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

KVP को किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक से खरीदा जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

निवेशक के निधन के बाद वारिस को इस स्कीम का लाभ मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Thanks For Reading!

Next: पैसे का खेल:20-25 हजार में बनें करोड़पति, धांसू है गणित!