कुछ देशों में इनकम टैक्स देना जरूरी नहीं होता.
इन देशों में कॉरपोरेट टैक्स भी कंपनियों को नहीं देना पड़ता है.
लोगों से टैक्स न लेने के बाद इन देशों की अर्थव्यवस्था टूरिज्म जैसे उद्योगों पर निर्भर करती है.
टूरिस्ट से देश छोड़ने पर टैक्स लिया जाता है, जिससे राजस्व जुटाया जाता है.
साल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, नौ प्रमुख टैक्स-फ्री देशों की लिस्ट सामने आई.
इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात, बहामास, कतर, वानुअतु, ब्रुनेई शामिल हैं.
तेल भंडार वाले देश डायरेक्ट टैक्स से बचकर नागरिकों पर टैक्स नहीं लगाते.
तेल और गैस निर्यात से होने वाली आय यहां की आर्थिक स्थिरता का रूप है.
टैक्स-फ्री लाइफ वाले लोगमेहनत की कमाई का पूरा हिस्सा रख सकते हैं.
टूरिज्म और प्राकृतिक संसाधनों का प्रभावी यूज इन देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!