बेटियां बनेंगी लखपति,बेस्ट फ्यूचर के लिए इस स्कीम में करें भरोसा

Aishwarya Awasthi

Jan 13,2025

हर किसी  को बेटी की शादी और पढ़ाई की चिंता रहती है.

महंगाई के कारण पेरेंट्स को चिंता होती है कि वे बेटी के भविष्य के खर्चों को कैसे उठाएं.

सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है.

यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें पैरेंट्स बेटी के लिए निवेश करके फ्यूचर सेफ करते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% की ब्याज दर मिलती है.

इस स्कीम में निवेश के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.

इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है.

इसमें अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष तक कर सकते हैं.

इस योजना में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है.

बेटी के 18 साल के होने पर  डिपॉजिट का 50% निकाल सकते हैं, बाकी 21 साल के बाद निकाल सकते हैं.

अगर बेटी के 1 साल की उम्र से निवेश शुरू करेंगे तो 21 साल के बाद ₹69,27,578 का फंड बनेगा.

इसमें निवेश ₹22,50,000 और ब्याज की रकम ₹46,77,578 होगी.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Gold म्यूचुअल फंड vs गोल्ड ETF: कहां निवेश से मिलेगा खूब पैसा?