तुलसी रहेगी हरी, बरसात में बहुत काम के हैं ये टिप्स

Aishwarya Awasthi

Sep 15,2024

तुलसी के पौधे को घरों में खास रूप से लगाते हैं.

बिना केयर के ये पौधा बहुत ही जल्दी सूख जाता है.

ऐसे में गर्मी ही नहीं बरसात में भी तुलसी को चाहिए होती है खास केयर.

बरसात में तुलसी को सीधे पानी के प्रकोप से दूर रखें.

लगातार पानी गिरने से पौधे की जड़ सड़ जाती है.

अगर बरसात में पौधे की मिट्टी गीली है तो कभी पानी ना दें.

इस मौसम में पौधे पर कीड़ा लगने का खतरा भी होता है.

नीम के तेल से तुलसी के पौधे पर स्प्रे करके कीड़ा दूर करें.

पौधे को जरूरत के हिसाब से थोड़ी धूप भी देना जरूरी है.

Thanks For Reading!

Next: Note पर पहली बार कब पहुंचे थे महात्मा गांधी ?