...तो ये है बार-बार मनी प्लांट सूखने का कारण 

Aishwarya Awasthi

Mar 25,2024

मनी प्लांट का पौधा घर को सुंदर बनाने का करता है काम.

कई बार तमाम देखभाल के बाद भी ये सूख जाता है.

तो जानेंगे किन कारणों से मनी प्लांट सूखता है.

तेज धूप में रखने से सूख जाता है मनी प्लांट .

तेज धूप मनी प्लांट को अंदर से कमजोर बनाती है.

तेज हवा और पानी भी मनी प्लांट को पहुंचाता है नुकसान.

बार-बार पानी से जड़ सड़ जाती है और पौधा सूखता है.

पौधे पर ऐसी खाद का उपयोग ना करें जो नुकसानदायक हो.

अगर कोई पत्ती पीली दिखे तो हटा दें नहीं तो बाकी का पौधा भी सूख जाएगा.

Thanks For Reading!

Next: क्या होता है कार इंश्योरेंस में NCB का मतलब?