सोना की शुद्धता जानना जरूरी है.
असली और नकली सोना पहचानने के लिए हॉलमार्किंग की जांच करें.
हॉलमार्किंग से सोने की शुद्धता की पुष्टि होती है.
BIS लोगो और कैरेट में शुद्धता की जांच जरूर करें.
एचयूआईडी नंबर से सोने की विशिष्ट पहचान सुनिश्चित होती है.
एचयूआईडी एक 6-अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है.
हॉलमार्किंग से ग्राहकों को मिलावट वाले सोने से बचाया जाता है.
1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क में HUID अनिवार्य है.
सोने की हॉलमार्किंग का शुल्क प्रति आर्टिकल 45 रु. है.
चांदी के आर्टिकल के लिए हॉलमार्किंग शुल्क 35 रु. प्रति आर्टिकल है.
हॉलमार्किंग से जुड़ी सभी जानकारियां BIS की वेबसाइट पर हैं.
ज्वैलर्स और हॉलमार्किंग केंद्रों की सूची BIS की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
Thanks For Reading!