अमीरों वाला 75/10/15 का फॉर्मूला लगाएं, फिर लोग पूछेंगे- कैसे किया?

Aishwarya Awasthi

Dec 18,2024

अगर पॉकेट में पैसे हों और फाइनेंशियल प्लानिंग सही करें तो अमीर बनेंगे.

लोग अमीर स्मार्ट निवेश से भी बन सकते हैं. 

इसके लिए आप 75/10/15 का फॉर्मूला चुनें.

अपनी कमाई का 75% से ज्यादा खर्च नहीं करें, इसमें किराया, बिल,रोज़मर्रा के खर्च शामिल हों.

कमाई का 10% एक "सिक्योरिटी फंड" में रखें, जो इमरजेंसी के समय काम आए.

अपनी कमाई का 15% भविष्य के लिए निवेश करें और संपत्ति बनाएं.

निवेश से पैसे को काम पर लगाएं और संपत्ति बढ़ाएं.

जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतनी ही तेजी से संपत्ति बढ़ेगी.

75/10/15 से फाइनेंशियल फ्रीडम को बना रखें.

यह फॉर्मूला आपके खर्च, बचत, और निवेश को बैलेंस में रखेगा.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 5 साल में इन Mutual Funds का रहा भौकाल, रिटर्न ने बनाया मालामाल!