अगर पॉकेट में पैसे हों और फाइनेंशियल प्लानिंग सही करें तो अमीर बनेंगे.
लोग अमीर स्मार्ट निवेश से भी बन सकते हैं.
इसके लिए आप 75/10/15 का फॉर्मूला चुनें.
अपनी कमाई का 75% से ज्यादा खर्च नहीं करें, इसमें किराया, बिल,रोज़मर्रा के खर्च शामिल हों.
कमाई का 10% एक "सिक्योरिटी फंड" में रखें, जो इमरजेंसी के समय काम आए.
अपनी कमाई का 15% भविष्य के लिए निवेश करें और संपत्ति बनाएं.
निवेश से पैसे को काम पर लगाएं और संपत्ति बढ़ाएं.
जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतनी ही तेजी से संपत्ति बढ़ेगी.
75/10/15 से फाइनेंशियल फ्रीडम को बना रखें.
यह फॉर्मूला आपके खर्च, बचत, और निवेश को बैलेंस में रखेगा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!