निवेश के लिए SIP और PPF दोनों बेस्ट ऑप्शन हैं.
PPF एक सरकारी योजना है जिसमें लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
पीपीएफ का लॉक-इन पीरियड और मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है.
पीपीएफ में 7.1% का गारंटी रिटर्न मिलता है.
PPF में धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.
मैच्योरिटी के बाद PPF को 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
जबकि SIP शेयर बाजार से जुड़ी योजना है जो औसतन 12% का रिटर्न देती है.
SIP में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है, आप जब चाहें पैसे निकाल सकते हैं.
SIP में हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है.
PPF में हर महीने ₹12,500 का निवेश करेंगे तो 15 साल में ₹40,68,209 मिलेंगे.
करोड़पति बनने के लिए PPF में 25 साल तक निवेश करना होगा.
अगर SIP में ₹12,500 का मासिक निवेश 19 साल तक करेंगे, तो ₹1,09,41,568 मिलेंगे.
SIP में कम समय में करोड़पति बन सकते हैं जबकि PPF में अधिक समय लगता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!