रिटायरमेंट के लिए बड़ा कॉर्पस बनाने के लिए नौकरी के शुरुआती दौर में प्लानिंग करें.
लंबे समय तक निवेश से कंपाउंडिंग का असली फायदा मिल सकता है.
SIP निवेश में ट्रिपल 5 की ट्रिक का उपयोग कर जल्दी रिटायरमेंट पाएं.
ट्रिपल 5 में पहला 5 पांच साल पहले रिटायर होने को दर्शाता है.
आप 55 साल की उम्र तक 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस बना सकते हैं.
1000 रुपये की SIP से 55 साल की उम्र तक 5.20 करोड़ का फंड बनेगा.
हर साल 5% SIP बढ़ाने से 30 साल में करीब ₹95.67 लाख का निवेश करें.
कंपाउंडिंग से 4.25 करोड़ रुपये का ब्याज मिल सकता है.
5.20 करोड़ रुपये पर 6% ब्याज से हर साल ₹31.20 लाख पेंशन मिलेगी.
रिटायरमेंट के बाद हर महीने करीब ₹2.60 लाख मिल सकते हैं.
रिटायर होने के वक्त एफडी पर सिर्फ 6 फीसदी ब्याज भी मिलता है.
इस तरह ₹5.20 करोड़ पर 6% के हिसाब से हर साल करीब ₹31.20 लाख मिलेंगे.
मतलब आपको हर महीने करीब ₹2.60 लाख मिलेंगे.
Thanks For Reading!