कम सैलरी के बाद भी करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है.
हर सैलरी से थोड़ा पैसा बचाकर निवेश करना जरूरी है.
इसके लिए आप 70:15:15 का फॉर्मूला अपना सकते हैं.
70: यानी की 70% जरूरतों पर खर्च करें.
15: यानी 15% इमरजेंसी फंड में रखें.
15:यावी 15% निवेश में लगाएं.
मान लें आप ₹20,000 की सैलरी में ₹14,000 खर्च करें.
₹3,000 इमरजेंसी फंड और ₹3,000 निवेश में डालें.
आपको एसआईपी से औसतन 12% रिटर्न मिल जाएगा.
30 सालों तक ₹3,000 हर महीने SIP में लगाएं.
30 साल में कुल ₹10,80,000 का निवेश होगा.
12% रिटर्न पर ₹95,09,741 ब्याज से कमाएंगे.
30 साल में कुल ₹1,05,89,741 की संपत्ति बनेगी.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!