₹20,000 की सैलरी वाले बनेंगे करोड़पति, समझें धुंआधार फॉर्मूला

Aishwarya Awasthi

Dec 14,2024

कम सैलरी के बाद भी करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है.

हर सैलरी से थोड़ा पैसा बचाकर निवेश करना जरूरी है.

इसके लिए आप 70:15:15 का फॉर्मूला अपना सकते हैं.  

70: यानी की 70% जरूरतों पर खर्च करें.  

15: यानी 15% इमरजेंसी फंड में रखें.  

15:यावी 15% निवेश में लगाएं.

मान लें आप ₹20,000 की सैलरी में ₹14,000 खर्च करें.

₹3,000 इमरजेंसी फंड और ₹3,000 निवेश में डालें.

आपको एसआईपी से औसतन 12% रिटर्न मिल जाएगा.

30 सालों तक ₹3,000 हर महीने SIP में लगाएं.

30 साल में कुल ₹10,80,000 का निवेश होगा.

12% रिटर्न पर ₹95,09,741 ब्याज से कमाएंगे.

30 साल में कुल ₹1,05,89,741 की संपत्ति बनेगी.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!