SIP का पावरफुल फॉर्मूला,₹100-500 रोज बचाकर बनेंगे करोड़पति

Aishwarya Awasthi

Dec 31,2024

SIP में आप नियमित रूप से एक तय राशि में निवेश करते हैं.

SIP में आप ₹100-500 रोजाना बचाकर निवेश शुरू कर सकते हैं.

मार्केट की स्थिति कैसी भी हो,SIP को बीच में बंद न करें.

लंबी अवधि के निवेश से कंपाउंडिंग का पूरा लाभ मिलता है.

रोजाना ₹100 बचाकर महीने में ₹3000 निवेश करें.

ये निवेश 30 साल में 1 करोड़ से अधिक बन सकता है.

जबकि रोज ₹500  बचाकर महीने में ₹15,000 निवेश करेंगे.

₹500 के निवेश से 17 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

करीब 12% वार्षिक रिटर्न पर लंबे समय में बड़ा फंड तैयार हो सकता है.  

₹500 रोज के हिसाब से मंथ के 15000 के निवेश पर रिटर्न के साथ फंड करीब ₹1,00,18,812 होगा.

₹100 रोज के हिसाब से मंथ के ₹3000 के निवेश पर रिटर्न के साथ फंड करीब ₹1,05,89,741 होगा.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Tax-Free देशों की लिस्ट:यहां सरकार नहीं लेती ₹1 भी टैक्स, क्यों?