रोजमर्रा के खर्चों में बचत करना जरूरी होता है.
इसके लिए 50:30:20 फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं.
अपनी आय को तीन हिस्सों में बांटकर खर्च और बचत की योजना बनाएं.
अपनी मासिक सैलरी को 50%, 30%, और 20% के पार्ट में बाटें.
अगर आपकी सैलरी 30 हजार है तो भी आप अच्छा फंड जमाकर सकते हैं.
खाने, रहने जैसे जरूरी खर्चों के लिए सैलरी का 50% (₹15,000) यूज करें.
घूमने, मूवी, गैजेट्स आदि पर 30% यानी ₹9,000 तक खर्च करें.
फिर सैलरी का 20% (₹6,000) बचाएं और इसे निवेश करें.
बचत को म्यूचुअल फंड SIP और बॉन्ड्स में निवेश करें.
हर साल निवेश में 20% का इजाफा करें, जैसे आय बढ़ती है.
₹6,000 SIP पर 12% ब्याज दर से 20 साल में ₹2.17 करोड़ की राशि बनेगी.
15% ब्याज पर यही राशि 20 साल में ₹3.42 करोड़ हो सकती है.
अपनी आय का एक हिस्सा नियमित रूप से बचाकर करोड़पति बनना संभव है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!