म्यूचुअल फंड एसआईपी एक लंबी अवधि का प्रभावशाली निवेश टूल है.
लंबी अवधि में SIP से निवेशकों को बड़ा मुनाफा मिला है.
SIP की खासियत यह है कि छोटी राशि से करोड़ों रुपये तैयार किए जा सकते हैं.
₹5000 की SIP से ₹2.60 करोड़ का फंड तैयार किया जा सकता है.
स्टेप-अप फॉर्मूला से हर साल 5% SIP बढ़ाने पर लक्ष्य जल्दी पाया जा सकता है.
मान लाजिए 25 साल की उम्र से ₹5000 की SIP शुरू की जा सकती है.
हर साल 5% SIP बढ़ाने पर 30 साल में कुल निवेश ₹39,86,331 होगा.
12% रिटर्न मिलने पर 30 साल में ₹2.63 करोड़ का फंड तैयार होगा.
15% रिटर्न मिलने पर 30 साल में फंड ₹4.89 करोड तक पहुंच सकता है.
SIP बढ़ाने से कम राशि में भी बड़ी पूंजी तैयार की जा सकती है.
Thanks For Reading!