4 बैंकिंग फंड्स में SIP से मिलेगा धांसू रिटर्न, समझें गणित!

Aishwarya Awasthi

Nov 23,2024

पिछले कुछ महीनों में बैंकिंग सेक्टर में अच्छा ग्रोथ दिखा है.  

बैंकों की बेहतर एसेट क्वालिटी ने निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है.

बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए बैंकिंग म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

तो हम टॉप 4 बैंकिंग फंड्स में SIP के नाम जानेंगे.

Sundaram Financial Services Fund करीब 10 साल में 18.84% एन्युलाइज्ड रिटर्न और ₹5,000 की SIP से करीब ₹16.16 लाख बन सकता है.  

Nippon India Banking & Financial Services Fund करीब 10 साल में 17.43% एन्युलाइज्ड रिटर्न और करीब 317% एब्सॉल्यूट रिटर्न हो सकता है.

ABSL Banking & Financial Services Fund करीब 10 साल में 16.86% एन्युलाइज्ड रिटर्न और 372.44% एब्सॉल्यूट रिटर्न मिल सकता है.

ICICI Prudential Banking Fund करीब 10 साल में 16.62% एन्युलाइज्ड रिटर्न और 298.71% एब्सॉल्यूट रिटर्न हो सकता है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Smart SIP या Regular SIP: निवेश के लिए क्या बेस्ट, जानें पूरा गणित